रसोईगैस प्लांट के मैनेजर के यहां सीबीआई का छापा

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्लांट मैनेजर जीसी वर्मा के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की एक विशेष टीम ने राजधानी के 12 नंबर स्टॉप के पास लाला लाजपतराय नगर में  स्थित जीसी वर्मा के बंगले पर दबिश दी।

बताया जा रहा है कि सीबीआई को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत मिली थी. शिकायत की तस्दीक होने के बाद ही सीबीआई की टीम ने छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया.

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में मैनेजर वर्मा के बंगले के अलावा सीबीआई की एक टीम भौरी स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के प्लांट पर भी जांच के लिए पहुंची है. प्रारंभिक जांच में आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले है. वहीं, वर्मा के घर कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !