भोपाल एनकाउंटर राजनीतिक बदले की भावना के लिए: ममता बनर्जी

भोपाल। राजधानी में हुए सिमी आतंकवादियों के एनकाउंटर पर सवालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। घटना को ‘राजनीतिक बदले की भावना’ से किया गया कृत्य करार देते हुए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज कहा कि कई प्रश्न अब भी अनुत्तरित हैं।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘हम लोग कथित मुठभेड़ की कहानी से सहमत नहीं हैं। लोगों के मन में कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है।’’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। इस तरह के मुद्दों से मुझे राष्ट्रीय अखंडता और एकता को लेकर चिंता होती है।’’

सोमवार की अलसुबह एक सुरक्षा गार्ड की हत्या करने के बाद आठ सिमी कार्यकर्ता जेल तोड़कर भागने में सफल रहे थे। कुछ घंटों के भीतर ही सभी को शहर के बाहरी हिस्से में एक कथित मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इस घटना को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !