नोटबंदी: सराफा व्यापारियों ने बंद की दुकानें

नईदिल्ली। नोटबंदी के बाद लोगों ने बड़े पैमाने पर गोल्ड खरीदा। हालात यह बने कि गोल्ड की कालाबाजारी हुई और 50 हजार रुपए तक भाव पहुंचे परंतु अब सर्राफा व्यापारी इससे परेशान हो गए हैं। इधर सरकार जांच की बात कर रही है, उधर ग्राहक दवाब बना रहे हैं। तंग आए सर्राफा व्यापारियों ने दुकानें ही बंद कर दीं। फ़तेहाबाद में मंगलवार तक सर्राफा बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया है। 

सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ग्राहक 500-1000 के नोट लेकर आते है जिससे सर्राफा व्यपारियों को काफी दिक्कत आती है क्योंकि मार्किट में नई करंसी बहुत कम पहुंची है जिसके चलते ग्राहक लड़ते झगड़ते रहते है और उनको काफी परेशानी होती है. इसीलिए जब मार्किट में नया पैसा आ  जायेगा तभी दुकाने खोलेंगे.

वहीं लोगों का कहना है कि अभी शादियों का सीजन है और जिन घरों में शादियां हैं उनकों सर्राफा व्यापारियों के इस फैसले से काफी मुश्किलें सहन करनी पड़ेगी. लोग सर्राफा व्यापारियों के इस फैसले से काफी निराश हैं. ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !