भोपाल जेलब्रेक: BJP विधायक के दामाद एवं DIG जेल मंशाराम पटेल सस्पेंड

भोपाल। जेलब्रेक मामले में अंतत: डीआईजी मंशाराम पटेल को भी सस्पेंड कर ही दिया गया। पटेल को बचाए रखने की काफी कोशिशें हुईं थीं परंतु सेंट्रल जेल में उजागर हुईं खामियों ने इस कार्रवाई को अनिवार्य बना दिया।  डीआईजी पटेल जोबट से भाजपा विधायक माधौसिंह डावर के दामाद हैं। इससे पहले जेल के कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। जांच में शक की सुई जेल के भीतर मौजूद अधिकारियों की ओर टिकी हुई है। माना जा रहा है कि ताले टूथब्रश की चाबियों से नहीं बल्कि असली वाली चाबियों से ही खुले थे। आतंकवादी भागे नहीं थे, भगाए गए थे। 

गौरतलब है कि 30-31 नवंबर की दरमियानी रात भोपाल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकी एक प्रहरी की हत्या कर फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस की स्पेशल फोर्स ने उन्हें सुबह अचारपुरा इलाके में एनकाउंटर में मार गिराया था।

घटना के बाद से ही जेल में आतंकियों पर नजर रखने को लेकर हुई कई लापरवाहियां सामने आई थी। आतंकियों के द्वारा मारे गए प्रहरी की बेटी ने आरोप लगाया था कि जेल के वरिष्ठ अधिकारी कभी आतंकवादियों के सामने नहीं जाते थे। सिमी कार्यकर्ताओं वाले सेल में हमेशा बुजुर्ग और बीमार गार्डों की ही ड्यूटी लगाई जाती थी। आतंकवादी जो भी मांगते थे, उन्हें जेल में उपलब्ध करा दिया जाता था। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !