9-10 नवम्बर को बंद रहेंगी मप्र की मंडिया ? किसान परेशान

भोपाल। पीएम मोदी ने अचानक 500 एवं 1000 के नोट बंद कर दिए। 9 नवम्बर को बैंक और एटीएम भी बंद रहेंगे। ऐसे में बड़ी मात्रा में करंसी बाहर नहीं आ पाएगी। इधर मप्र की 500 मंडियों में किसान सोयाबीन, मूंग, उडद और अन्य तरह की फसल लेकर खड़ा है। वो 9 नवम्बर को बिक्री करने वाला था। अब व्यापारी भुगतान नहीं करेगा। संभव है मंडी में कारोबार ही ना हो। 

बताने की जरूरत नहीं कि मंडियों में नगद भुगतान पर ही कारोबार होता है। व्यापारियों के पास 500 एवं 1000 की गड़्डियां होतीं हैं, जिन्हे किसान अपनी फसल देकर ले जाता है। नोट बंद हो जाने से व्यापारियों के पास रखा पैसा फिलहाल किसी काम का नहीं रहा। वो तो बाद में बैंक जाकर बदल लेगा परंतु दूर दराज के गांव में रहने वाला किसान व्यापारी से फसल के बदले यह नोट भी नहीं ले सकता। 

फसल बेचने के तत्काल बाद किसान अपने परिवार के लिए सौदा खरीदता था। हजारों गांवों में बैंक नहीं है। फसल के बदले मिला नगद पैसा सौदा खरीदने, किश्त जमा करने और घर में अगले 6 माह तक खर्चा चलाने के लिए जमा रखने के काम आता है। अब किसान को नए नोट आने तक मंडियों में ही रुकना पड़ेगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !