मोदी का सूट खरीदने वाले व्यापारी पर भी निकली ब्लैकमनी, 600 करोड़ सरेंडर

नईदिल्ली। देश में 1000 और 500 रुपए के नोट बंद होने के बाद जहां काला धन रखने वाले लोग इसे छुपाने और ठिकाने लगाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, वहीं गुजरात के हीरा व्यापारी लालजी पटेल एक फैसलेे ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

लालजी पटेल ने अपलने छह हजार करोड़ रुपये बैंक के सामने सरेंडर कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए वे 200 फीसदी टैक्स भी जमा करने को तैयार हैं. यानी सरकारी खजाने में पेनाल्टी और टैक्स समेत 5400 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगेे।

बताया गया है कि सरकार 1800 करोड़ रुपये तो टैक्स लगायेगी, जबकि पेनाल्टी के नाम पर 3600 करोड़ रुपये लेगी। 200 प्रतिशत फाइन देने वाले लालजी पटेल वहीं कारोबारी है, जिन्होंने नीलामी में 4.3 करोड़ रुपए देकर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखा हुआ सूट खरीदा था. आज भी यह सूट कंपनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मालूम हो कि लालजी पटेल ने हाल ही में बालिका शिक्षा के लिए जहां 200 करोड़ रुपये दान दिया था, वहीं वे अपनी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को बोनस के रूप में मकान और कार भी दे चुके हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !