नोटबंदी: भारतीय स्टेट बैंक की 2 शाखाओं में तोड़फोड़

इंफाल। मणिपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की दो शाखाओं में सोमवार को नाराज उपभोक्ताओं ने तोड़फोड़ की। नकदी की कमी के कारण बैंक ने उन्हें उनके खातों से 24 हजार रुपये की निकासी करने देने से इन्कार कर दिया था।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि इस हिंसा की वजह से एक बैंक शाखा में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है जबकि दूसरी जगह भीड़ ने एक खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस वजह से दोनों ही स्थानों पर बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

गड़बड़ी की शुरुआत मणिपुर विश्वविद्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक से हुई, जहां दो उपभोक्ताओं ने अपने-अपने खातों से 24 हजार रुपये निकालने पर जोर दिया।

शाखा प्रबंधक प्रसाद जैन ने बताया, "जब उन्हें बताया गया कि हमारे वरिष्ठ अधिकारियों ने घोषणा की है कि इतनी बड़ी राशि नहीं निकाली जा सकती है, तो वे नाराज और अनियंत्रित हो गए।" इसी तरह की घटना इंफाल पश्चिमी जिले की लीमाखोंग शाखा में भी हुई।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !