आलोक सिंह: मात्र 16 दिन के कलेक्टर

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ा झटका देते हुये शहडोल लोकसभा उपचुनाव की घोषणा के ठीक पहले हटाये गये अनूपपुर कलेक्टर रहे अजय शर्मा को दोबारा अनूपपुर का कलेक्टर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने इस चुनाव की घोषणा से ठीक दो दिन पूवज़् अनूपपुर कलेक्टर अजय शर्मा को हटाकर उनकी जगह आलोक सिंह को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया था। 

बुधवार को नामांकन दाखिले की अंतिम तिथि थी और आयोग के निदेर्शनुसार इसी दिन शाम 5 बजे तक अजय शर्मा को यहां पदस्थ करने के आदेश दिये जाने की खबरें हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, विवेक तन्खा सहित कई कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग को कलेक्टर के अचानक बदले जाने की शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुये अनूपपुर कलेक्टर रहे अजय शर्मा को दोबारा अनूपपुर कलेक्टर पदस्थ किये जाने का आदेश राज्य शासन को दिया है। 

ज्ञात हो कि कलेक्टर आलोक सिंह 16 अक्टूबर 2016 को अनूपपुर जिला कलेक्ट्रेट मे पद ग्रहण किये थे और ठीक 16 दिन बाद इनका चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानांतरण कर दिया गया। इसके अलावा एसडीएम कोतमा आरएन सिंह सहित कई वर्षो से जिले मे पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर हरिशंकर शुक्ला व सुशील शुक्ला को भी हटाने के आदेश दिये हैं। आज कलेक्टर अजय शर्मा पुन:अनूपपुर कलेक्टर का पदभार ग्रहण करेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !