Urjas MPPKVVCL APP FREE DOWNLOAD - मोबाइल एप से बिजली बिल जमा करें - PAY ELECTRIC BILL ONLINE MOBLIE

भोपाल
। मप्र में बिजली बिल जमा करने की झंझट दूर करने के लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब मोबाइल एप भी लांच कर दिया है। इसके माध्यम से आप सीधे कंपनी के खाते में अपना बिल जमा कर सकते हैं। जमा करते ही रसीद भी आपके मोबाइल पर ही आ जाएगी। ना तो लंबी लाइन का झंझट और ना ही पेटीएम या दूसरे पेमेंट गेटवे का तनाव।

मोबाइल एप में ये सुविधाएं मिलेंगी

(1) Application for New Service Connection
(2) Application for Load enhancement
(3) Application for Name Transfer
(4) Application for permanent disconnection
(5) Bill correction
(6) Meter replacement
(7) Cable Replacement
(8) Transformer failure
(9) New Agriculture connection
(10) Making complaints(FOC)
(11) Make bill Payments

Urjas mobile app for new electricity connection

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने पोर्टल पर संकल्प एप्लीकेशन की जगह अब नई एप्लीकेशन ऊर्जस लॉन्च कर उसे बिलिंग सॉफ्टवेयर एनजीबी से जोड़ दिया है। इसके कारण नया बिजली कनेक्शन लेना, कनेक्शन में नाम बदलवाना और, कनेक्शन की कैटेगरी बदलवाने जैसे काम अब आसानी से हो सकेंगे। 

कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि अभी तक यह सभी काम अलग-अलग मोड पर अलग अलग पोर्टल पर होते थे और इसमें 15 दिन से ज्यादा वक्त लग जाता था, लेकिन अब इन कामों में अधिकतम 7 दिन का समय लगेगा। 

Urjas (MPPKVVCL) मोबाइल एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जहां से इंस्टॉल कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम गूगल प्ले स्टोर का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से Urjas (MPPKVVCL) Mobile Application Download की जा सकती है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !