G N Group & Company के खिलाफ थाने में शिकायत

फोटो बांसवाड़ा में हुए प्रदर्शन का
नलखेड़ा। नगर में शनिवार को जीएन ग्रुप आॅफ कंपनी के करीब 17 अभिकर्ताओं ने कंपनी के खिलाफ ही शिकायती आवेदन थाने में दिया है। आवेदन में एजेंटों ने बताया कि जीएन गोल्ड लि. एवं जीएन ग्रुप आॅफ कंपनी रजिस्टर्ड आॅफिस जयपुर राजस्थान एवं कार्पोरेट आॅफिस कीर्ति शिखर जिला सेंटर जनकपुरी नई दिल्ली पर विश्वास करके अभिकर्ताओं ने कंपनी में रुपए जमा किए। 

एजेंटों ने बताया कि हमारे द्वारा अन्य लोगों के भी रुपए जमा करवाए गए। पांच साल में उक्त राशि लौटाना थी। समयसीमा पूरी होने के बाद भी राशि न तो लौटाई गई न संतोषजनक जवाब दिया। अभिकर्ताओं के अनुसार कंपनी की जालसाजी के चलते लोगों के रुपए नहीं लौटाने के कारण लोग हमसे अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज कर रहे हैं। हमारा जीना दुश्वार है। अभिकर्ताओं ने कंपनी पर कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की। करीब एक करोड़ रु. की राशि अटकना बताई जा रही है। 

अशोक पिता देवीलाल गुसाई, सलाम पिता कुदरत खान पठान, मकसूद पिता बाबू खान मेवाती, रमेश पिता लक्ष्मीनारायण सोनी, जगदीश पिता मांगीलाल नागर, राहुल पिता बाबूलाल प्रजापति, सीताराम पिता रामसिंह, कमलसिंह पिता आत्माराम, फूलकुमार पिता देवीलाल गोस्वामी सभी निवासी नलखेड़ा, रामबाबू पिता राजाराम, फूलचंद पिता नंदराम निवासी हिरनखेड़ी, वल्लभप्रसाद पिता नवल, रूघनाथ पिता प्रभुलाल निवासी गुर्जरखेड़ी, रामचंद्र पिता नरभा लसुल्डिया केलवा, मेहरबानसिंह पिता राधेश्याम निवासी लसुल्डिया गोपाल, लाड़सिंह पिता दरयाव निवासी कानड़, बालूसिंह पिता अमरा निवासी सारंगपुर आदि। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !