भोपाल में पाकिस्तानी नागरिकों के भी वोटर आईडी बन गए

भोपाल। वोटर आईडी कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया पर ही सवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि भोपाल में 8 ऐसे लोगों के वोटर आईडी कार्ड बना दिए गए जो भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान के नागरिक हैं और उनके पास वीजा भी है। 
कलेक्टर निशांत वरवड़े ने मामला उजागर होने के बाद दोषियों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अवैध रूप से वोटरकार्ड बनवाने वाले पाकिस्तानियों पर एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं। जिला विशेष शाखा में पाकिस्तान से आकर भारत में रह रहे सिंधी समुदाय के 8 लोगों ने वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन किया था। इसके साथ ही सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के रूप में भारतीय वोटर कार्ड भी इन्होंने पेश किया। इनमें से 7 लोग राजधानी में की भोपाल उत्तर क्षेत्र में अलग-अलग पतों पर रहते हैं, जबकि एक हुजूर क्षेत्र में आने वाले मिनी मार्केट इलाके का रहने वाला है।

इन पाकिस्तानियों हैं वोटर आईडी
सुरेश कुमार पिता प्रताप राय - मिनी मार्केट - 155/113/425
कमलादेवी पत्नी संतोष कुमार - बैरागढ़ - 150/2/200
अर्जुनदास पिता मोती राय - बैरसिया रोड - 150/274/121
दिलीप कुमार पिता अर्जुनदास - फूटा मकबरा - 150/150/502
सुनील कुमार पिता रमेश लाल - ईदगाह हिल्स - 150/61/900
अनिल पिता अरुण लाल - सनराइज कॉलोनी - 150/17/106
विक्की पिता अर्जुनदास - सनराइज कॉलोनी - 150/65/256
राजेश कुमार पिता नंदराम - बैरागढ़

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !