शहडोल चुनाव: लावारिस भाजपा के महामंत्री ने कहा, हमारा प्रत्याशी कमल है

शहडोल। कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद दवाब में आई भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री अजयप्रताप सिंह ने अजीब तरह का बयान दिया है। जयसिंहनगर (शहडोल) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल है। कार्यकर्ता समझ नहीं पाए कि क्या किसी व्यक्ति के बिना केवल कमल निशान पर ही चुनाव लड़ लिया जाएगा। 

बता दें कि शहडोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को ढूंढे से भी दमदार प्रत्याशी नहीं मिल रहा है। भाजपा, शिवराज सरकार के मंत्री ज्ञान सिंह की तरफ उम्मीद की नजर से देख रही है लेकिन हार के डर से घबराए ज्ञान सिंह टिकट लेने को तैयार ही नहीं। अब बिना प्रत्याशी केवल मोदी या शिवराज के नाम पर चुनाव कैसे लड़ लें, यह विकट समस्या है। 

भाजपा के नेता ऐसे हालात में लगभग बिखर चुके भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। अजीब तरह की दलीलें पेश कर रहे हैं। अपना डर छुपाते हुए महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि काग्रेस में आज कुछ हलचल हुई है क्योंकि उनका प्रत्याशी घोषित हुआ है। जबकि कांग्रेस तो निर्जीव और निष्प्राण पड़ी थी। हमारा प्रत्याशी कमल है हम विचार के लिए कार्य करते है हम व्यक्ति के साथ नही, विचार के साथ जुड़े है। 

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाष तिवारी, गिरधर प्रताप सिंह, नरेन्द्र्र दुबे, राजेन्द्र भारती, प्रवीण शर्मा, सुरेष शर्मा, नारद प्रसाद मिश्रा, दिलीप पयासी, अरूण गौतम, रमेष कोल, महेष भागदेव, शानउल्ला खान, योगेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, संतोष लोहानी, राजाराम पाण्डेय, संजय मित्तल, मण्डल अध्यक्ष सुषील शर्मा, सुनील शर्मा, दीपक केषरवानी, द्वारिका शर्मा, बाला प्रसाद मिश्रा, रविन्द्र सिंह, बालेन्द्र शेखर त्रिपाठी, शकील अहमद, शीतल पोद्दार, पदम खेमका, अभिषेक चैकसे, अमित मिश्रा, अजय कटारे, गोल्डी दुबे, त्रिभुवन गोस्वामी, अंकुष शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, मन्नूलाल मरकाम, फरीद खान, विराट गर्ग, कमल प्रताप सिंह, अखिलेष श्रीवास्तव, डब्बू, वैभव पाण्डेय,रानी श्रीवास्तव, ममता पयासी, कल्पना श्रीवास्तव, सत्यभामा गुप्ता, सोनल भागदेव, उर्मिला कटारे, शैल अवस्थी, कल्पना सोनी, निर्मला गुप्ता, शुषमा गुप्ता, ष्यामबाई सिंह, किरन कटारे, मालती सोनी, सविता अवस्थी, सावित्री सेन, मधु विष्वकर्मा, रमा पद्म, मंजू चतुर्वेदी, संध्या शुक्ला  उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !