मोदी के मंच से 'बेटी बचाओ' की बात करने वाली युवती ने सुसाइड कर लिया

जूनागढ़। 2013 में वो मोदी के मंच से 'बेटी बचाओ' की बात कर रही थी। लोगों को समझा रही थी कि बेटियां किसी से कम नहीं है। बेटियों की समाज को जरूरत है। बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार तत्पर है। उन्हें अब समाज में परेशानियां नहीं होतीं। सरकार मदद करती है। आज उसी ने सुसाइड कर लिया। क्योंकि वो एक गुंडे से परेशान थी और पुलिस मदद नहीं कर रही थी। 

गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली राधिका की मौत से परिवार में दुख का माहौल है। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया, जिससे राधिका खुदकुशी करने पर मजबूर हो गई। 

राधिका 2013 में उस समय सुर्खियों में आई थी जब उसने 'बेटी बचाओ' के लिए लोगों को प्रभावित करने वाला भाषण दिया। नरेन्द्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी ने भी राधिका की पीठ थपथपाई और लोगों से राधिका जैसी बेटियों को जन्म देने की अपील की। बाद में मोदी तो पीएम बन गए लेकिन राधिका को दबंगों ने परेशान करना शुरू कर दिया। राधिका ने पुलिस से मदद भी मांगी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंतत: परेशान होकर राधिका ने सुसाइड कर लिया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !