मप्र: जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में जनपद पंचायत सीईओ आरएल ओझा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने महिला जनपद अध्यक्ष के पति और जनपद सदस्य की शिकायत पर यह कार्रवाई की है.

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सीईओ आरएल ओझा ने पंचायतों में परफार्मेंस ग्रेड राशि का वितरण करने एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जनपद अध्यक्ष के पति और जनपद सदस्य प्रतापभानु यादव ने रिश्वत देने के बजाए लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी.

लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की तस्दीक के बाद रिश्वतखोर सीईओ को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने गुरुवार सुबह सीईओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. रिश्वत लेने के मामले में सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचर निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद इस सरकारी अफसर को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !