मध्यप्रदेश सनाढ्य समाज की मासिक बैठक सम्पन्न, हुआ बड़ा फैसला

भोपाल। मध्यप्रदेश सनाढय समाज के मीडिया प्रभारी मोहन शर्मा एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि मध्यप्रदेश सनाढय समाज की मासिक बैठक आज रविवार को समाज को आवंटित प्लाट शिव नगर, 74 बंगला क्षेत्र, अंकूर स्कूल के पास, लिंक रोड़ नं. एक भोपाल में सम्पन्न हुई। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज का सम्मेलन 29 जनवरी 17 रविवार को प्रदेश में एक साथ उज्जैन, ग्वालियर एवं भोपाल जिलें में आयोजित किया जायेंगा। राजधानी भोपाल में सम्मेलन समाज को आवंटित प्लाट शिव नगर, 74 बंगला क्षेत्र, अंकूर स्कूल के पास, लिंक रोड़ नं. एक पर आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य लडके लडकियों की जानकारी संबंधी एक स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। विवाह योग्य लडके लडकियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। जानकारी समाज के प्लाट पर स्थित कार्यालय में एवं मीडिया प्रभारी मोहन शर्मा 9303132930 एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा 9893002950 को उपलब्ध कराई जा सकती है। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रमश्री सेवा संस्था समिति एवं विश्व शांति सेवा समिति भोपाल द्वारा श्रीमद भागवत हरि कथा हेतु दिनाॅक 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे टीटी नगर दशहरा मैदान पर आयोजित भूमि पूजन में समाज के सभी बंधू सपरिवार सम्मिलित होंगे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रोफेसर डा0 एच.बी. खुडासिया ने की तथा सर्वश्री दत्त राजोरिया, श्रमश्री के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, पार्षद अमित शर्मा,मोहन शर्मा घंटे वाले एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने अपने विचार रखें। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन दयाल शर्मा, मुकेश पाठक, दिनेश कुमार शर्मा, मदन लाल शर्मा,एल.आर. त्रिपाठी, एस.एस. देवलिया, केएस दुबे, राजेन्द्र उपाध्याय, आरके वैध, राजेश कुमार सरोठिया, बसंत जोशी, रामप्रभु वैध, श्रवण कुमार पाण्डे, सुनील शर्मा, दिलीप कुमार वैध,अविनाष शुक्ला, के.जी. पाराषर, एस.के. दुबे, विनोद कुमार गोस्वामी, दिनेष उपाध्यय आदि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !