बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानियों ने भारतीयों पर किया पथराव

नई दिल्ली। संडे को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानियों ने भारतीयों को निशाना बनाते हुए पथराव किया। भारतीयों ने पाकिस्तान की इस बौखलाहट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की।

बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हर रोज होती है। भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा बल इसमें शामिल होते हैं। इसे देखने के लिए दोनों देशों के कई अमन पसंद नागरिक पहुंचते हैं। रविवार को जब बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी, तो पाकिस्तान की भीड़ ने पत्थर फेंका। 

जानकारी के मुताबिक घटना के मद्देनजर भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान के सैन्य अफसरों को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। पाकिस्तानी रेंजर्स और BSF के अफसरों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई। यदि पाकिस्तान की ओर से यहां भी इस तरह की उकसावे वाली कार्रवाईयां हुईं तो कोई बड़ी बात नहीं कि 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी' को स्थगित कर दिया जाए। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !