सफाईकर्मियों के साथ झाडू लेकर निकले कलेक्टर

हरिद्वार। धर्म नगरी में तेजी से फैलते डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल को देखते हुए शुक्रवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी हरबंस चुघ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साफ-सफाई और लोगों को जागरूक करने की कमान संभाली। डीएम ने गलियों में घूम न केवल सफाई और दवा का छिड़काव किया बल्कि लोगों को साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान डीएम खुद भी सड़कों पर सफाई करते नजर आए।

डीएम हरबंस चुघ का कहना है कि हमारी कोशिश है कि लोगों को जागरूक किया जाए ताकि ये बुखार न फैले। डीएम ने माना कि लोग सफाई न होने से नाराज हैं, लेकिन फिर भी हमारा प्रयास है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों ताकि डेंगू से लड़ा जा सके। वहीं, सीएमओ डॉ. बी.एस. जंगपांगी ने कहा कि सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डेंगू के लार्वा अभी भी भी घरों में मिल रहे हैं। 

उनका कहना है कि डेंगू पर जन सहभागिता के बिना विजय नहीं पाई जा सकती। स्थानीय लोग क्षेत्र में सफाई न होने से खासे नाराज नजर आए। लोगों का कहना है कि आज साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !