महिला कलेक्टर ने किए हवाई फायर, पीएमओ से शिकायत

मध्यप्रदेश। खंडवा जिले की तेज-तर्रार कलेक्टर स्वाति मीणा के दशहरे पर बंदूक चलाने की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। ये शिकायत एक आरटीआई कार्यकर्ता ने की है।

मंगलवार को दशहरे के मौके पर खंडवा पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया, जिसमें एसपी महेंद्र सिंह के साथ ही कलेक्टर स्वाति मीणा भी मौजूद रहीं। शस्त्र पूजा के बाद एसपी ने 410 राइफल और पिस्टल से हर्ष फायर किया, साथ ही हवा में बम भी फेंके। एसपी के बाद कलेक्टर ने भी पिस्टल और राइफल से हर्ष फायर किया। शिकायतकर्ता का कहना है कि कलेक्टर द्वारा हथियार चलाना गैरकानूनी है। 

महिला कलेक्टर के हर्ष फायर करते हुए वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद बुधवार को आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत पीएमओ में कर दी। उन्होंने लिखा कि, 'मप्र के खंडवा की कलेक्टर स्वाति मीणा ने दशहरे पर अनाधिकृत तौर पर सरकारी पिस्तौल से हर्ष फायर करा। इस पर अभी पीएमओ या अन्य वरिष्ठ अफसरों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। प्रशासन का कहना है कि यह पुरानी पंरपरा है। खंडवा का कलेक्टर हर्ष फायर करता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !