पाकिस्तान में तख्तापलट कर आतंकियों को परमाणु हथियार दे सकता है आसिफ

नईदिल्ली। अमेरिका को चिंता है कि पाकिस्तान का रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, वहां तख्तापलट कर कुछ समय के लिए पाकिस्तान पर आतंकियों का कब्जा करवा सकता है। इस दौरान वो परमाणु हथियार आतंकवादियों को दे सकता और कुछ आत्मघाती हमलावरों को परमाणु हथियारों से लैस करके अमेरिका व भारत पर हमले करवा सकता है। यह एक कल्पना मात्र है लेकिन सारी दुनिया के लिए खतरनाक है, इस संभावना को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। बता दें कि पिछले 15 दिनों में आसिफ ने 2 बार यह बयान दिया है कि 'हमने परमाणु हथियार सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनाए हैं।'

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों से हैक हुए हिलेरी के एक ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कहा, ‘हम इस भय में जीते हैं कि वहां एक तख्तापलट होगा, यह कि जेहादी सरकार पर अपना नियंत्रण कर लेंगे, वे परमाणु हथियारों तक पहुंच बनाएंगे और आपको आत्मघाती परमाणु हमलावरों से जूझना पड़ेगा।’

समाचार पत्र ने ‘द वॉशिंगटन फ्री बीकॉन’ बेवसाइट पर जारी 50 मिनट के ऑडियो का हवाला दिया। समाचार पत्र ने कहा कि अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने गत फरवरी में वर्जीनिया में बंद दरवाजे में हुए एक फंड रेजर कार्यक्रम में कहा, ‘भारत के साथ अपनी शत्रुता जारी रखते हुए पाकिस्तान सामरिक परमाणु हथियार विकसित करने के वास्ते पूरी गति से काम कर रहा है।’ समाचार पत्र ने कहा है कि फंड रेजर कार्यक्रम में परमाणु हथियारों के आधुनिकीकरण पर एक सवाल पर हिलेरी ने परमाणु हथियारों की दौड़ के बारे में बात करते हुए रूस और चीन के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत का भी नाम लेकर परमाणु हथियारों की उभरती होड़ की चेतावनी दी।

हिलेरी ने कहा, ‘यह सर्वाधिक खतरनाक कल्पनीय घटनाक्रमों में से एक है।’ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री की इस टिप्पणी का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के एक स्थानीय टीवी चैनल के साथ उस साक्षात्कार के मद्देनजर महत्व है। उक्त साक्षात्कार में आसिफ ने भारत के खिलाफ परमाणु हमला करने की धमकी दी थी। आसिफ ने कहा था, ‘हमारी सुरक्षा को यदि खतरा हुआ तो हम उनका (भारत का) अस्तित्व मिटा देंगे।’ प्रतीत होता है कि अमेरिका ने परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के आसिफ के हालिया बयानों को गंभीरता से लिया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !