सावधान! वाट्सएप पर चल रहा है मप्र में भर्ती का फर्जी विज्ञापन

भोपाल। मत्स्योद्योग विभाग ने मत्स्य निरीक्षक और मत्स्य सहायक के पदों पर भर्ती के लिये कोई विज्ञापन नहीं दिया है। संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि वाट्स एप पर हर ग्राम पंचायत में 3200 मत्स्य निरीक्षक और 2800 मत्स्य सहायक के पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन चल रहा है, जो भ्रामक एवं नितांत असत्य है। विभाग ने ऐसी रिक्तियों के संबंध में कोई सूचना विज्ञापित नहीं की है।

वाट्स एप मैसेज में कहा गया है कि मत्स्य निरीक्षक के पद के लिये 12वीं (एग्रीकल्चर विषय को प्राथमिकता) और मत्स्य सहायक के लिये 8वीं पास 18 से 40 वर्ष की उम्र वाले लोग अंक-सूची, फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी और खाली लिफाफे के साथ 14 नवम्बर तक संचालक मत्स्य विभाग, महाराणा प्रताप नगर को भेजकर फार्म प्राप्त करें। संचालक ने लोगों से अपील की है कि वे इस असत्य विज्ञापन के शिकार न हों।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !