रियल एस्टेट: भारत में AFFORDABLE HOUSE का बाजार 100 अरब डॉलर हो जाएगा

देश में सस्ते या अफॉर्डेबल हाउस की बढ़ती मांग के साथ इस कैटेगिरी का बाजार अगले 5-7 साल में बढ़कर 100 अरब डॉलर सालाना होने का अनुमान है. यह अध्ययन पीडब्ल्यूसी, नारेडको व एपीआरईए ने किया है. इस अध्ययन में कहा गया है कि बढ़ते शहरीकरण, अर्थव्यवस्था के विकास तथा विशेषकर निम्न आयवर्ग में मकानों की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए उक्त कैटेगिरी का बाजार अगले 5-7 साल साल में बढ़कर 100 अरब डॉलर सालाना का हो जाएगा.

सरकारी अनुमानों के अनुसार, इस समय छह करोड़ मकानों की कमी है जिनमें से दो करोड़ मकान शहरी व चार करोड़ मकान ग्रामीण इलाकों में चाहिए. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि नीतियों व प्रक्रिया का सरलीकरण, टेक्नोलॉजी इनोवेशंस और फाइनेंसिंग इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी आकर्षित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !