MEWARA HOSPITAL में हंगामा, इलाज के दौरान युवक की मौत

इंदौर। MEWARA MEDICARE & EYECARE HOSPITAL PRIVATE LIMITED MHOW INDORE में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर डाली। अस्पताल प्रबंधन को अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। 

जानकारी के मुताबिक, महू के यशवंत नगर निवासी युवक को तबीयत बिगड़ने पर मेवाड़ा अस्पताल लाया गया था। यहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की। गुस्साए परिजनों को डॉक्टरों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू से बाहर होती गई।

आखिरकार अस्पताल प्रशासन को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना मिलने पर किशनगंज पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों के आरोप पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि युवक को समय पर सही इलाज दिया गया था। डॉक्टरों की मानें तो युवक नशे का आदि था जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी थी।

इस अस्पताल के डायरेक्टर्स
VIKRAM MEWARA: Wholetime Director
KUNAL MEWARA: Director
RAHUL MEWARA: Director
RANJANA MEWARA: Director
SANGEETA MEWARA: Wholetime Director

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !