DAVV Indore में लगे नक्सलवादी नारे

इंदौर। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय केंपस में उस समय अहसज स्थिति बन गई जब कुछ लोगों ने गणेश पूजा के बाद नक्सलवादी नारे लगा लिए। पता चला है कि वो बाहरी स्टूडेंट्स थे जो केंपस में घुस आए थे। पुलिस एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। 

आईआईपीएस के बाहर छात्रों ने गणेश पंडाल बनाया है। मंगलवार को पूजा के लिए चित्रकार बाबा मौर्य को बुलाया था। आरती के बाद बाबा मौर्य जा रहे थे। पीछे से कुछ युवकों ने लाल सलाम के नारे लगा दिए। आयोजन में जुटे एबीवीपी के सहमंत्री शुभेंद्रसिंह गौड़ व साथियों ने युवकों से उनकी पहचान पूछी तो पता चला कि वे विभाग के छात्र नहीं हैं। इस पर छात्र नेताओं ने उनकी पिटाई कर दी। भंवरकुआं थाने में शिकायत भी कि की बाहरी युवक आकर छात्राओं को परेशान करते हैं। 

इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने भी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है परंतु अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि 'लाल सलाम' नारे लगाने वाले लोग कौन थे और कहां से आए थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !