बम्बावाले के बयान से पाकिस्तान को लगी मिर्ची

नईदिल्ली। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले के बयान से पाकिस्तान को इस कदर मिर्ची लगी कि उसने कराची चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आयोजित होने वाला उनका कार्यक्रम ही रद्द कर दिया। पाकिस्तान ने यह निर्णय कार्यक्रम के मात्र 30 मिनट पहले लिया। 

जानकारी के मुताबिक जनवरी में पदभार संभालने के बाद यह बम्बावाले की पहली कराची यात्रा थी तथा उन्हें कार्यक्रम रद्द होने के बारे में ‘‘समारोह से महज आधे घंटे पहले सूचना दी गयी। इस कार्यक्रम का न्योता उन्हें कुछ सप्ताह पहले मिला था, और उन्होंने उसे स्वीकार भी किया था।’’ 

बम्बावाले के बयान बना कारण 
आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करने का तत्काल कोई कारण नहीं बताया। हालांकि भारतीय अधिकारियों का मानना है कि कश्मीर में पाकिस्तान के हस्तक्षेप पर बम्बावाले के कल के बयान से ‘‘यहां पाकिस्तानी अधिकारी नाराज हो गए, जिसके कारण यह रद्द हुआ।’’ उच्चायुक्त ने कहा था कि कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए उसमें पाकिस्तानी हस्तक्षेप की बात कही थी।

बम्बावाले ने कहा था अपना घर देखे पाक 
अधिकारियों ने जोर देकर कहा, ‘‘आयोजकों की ओर से यह बहुत असम्मानीय बात है।’’ कराची काउंसिल ऑन फॉरेन अफेयर्स की ओर से कल आयोजित संवाद सत्र में बम्बावाले ने कश्मीर में पाकिस्तान के हस्तक्षेप को लेकर उसपर कटाक्ष करते हुए कहा था कि शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं मारना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘‘भारत और पाकिस्तान दोनों में परेशानियां हैं, और आपको (पाकिस्तान) दूसरे देशों की समस्याओं में हस्तक्षेप करने की बजाए अपनी दिक्कतें सुलझानी चाहिए।’’ 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !