अब अध्यापक संघर्ष समिति बनी, फिर शुरू होंगे प्रदर्शन

भोपाल। मप्र में सक्रिय दर्जन भर अध्यापक संगठनों ने एक बार फिर एकता की कोशिश की है। इस बार 'अध्यापक संघर्ष समिति' बनाई गई है। इस समिति ने अपना पहला प्रदर्शन कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। 25 सितम्बर को सभी जिलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। अध्यापक संघर्ष समिति का सृजन भोपाल में हुई करीब आधा दर्जन अध्यापक संगठनों की बैठक के बाद हुआ। 

बैठक में शासकीय अध्यापक के अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के राकेश पांडे, राज्य अध्यापक संघ से शेख हनीफ, आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एकता को वक्त की जरूरत माना और एक नए बैनर के नीचे एकजुट होने की सहमति दी। 

माना जा रहा है कि 25 सितम्बर को तिरंगा यात्राओं के माध्यम से अपनी ताकत का परीक्षण किया जाएगा। यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा और 'अध्यापक संघर्ष समिति' को अध्यापकों का रेस्पांस मिला तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। याद दिला दें कि सीएम शिवराज सिंह के विशेष रणनीतिकारों ने अध्यापकों में विधानसभा चुनाव से पहले ही फूट डाल दी थी। यह गुटबाजी लगातार बढ़ती गई। देखते हैं इस बार खत्म होती है या नहीं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !