एबीवीपी का प्री फिक्स प्रदर्शन सफल, दोनों मांगे मंजूर

भोपाल। आरएसएस की स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का आज भोपाल में हुआ प्री फिक्स प्रदर्शन सफल रहा। उसकी दोनों मांगे मान ली गईं। लगभग हर प्रदर्शन को लाठी के दम से कुचलने वाली सरकार ने इस प्रदर्शन के लिए काफी वीआईपी इंतजाम किए थे। हालात यह थे कि प्रदर्शनकारियों को तकलीफ ना हो इसलिए राजधानी का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया था। 

करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं ने आज कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव और सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर रैली निकाली। इस पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैय छात्रों से मिलने पहुंचे और उनकी दोनों मांगे मान ली। पवैय ने छात्रों को भरोसा दिलाया की अगले वर्ष से प्रदेश के सभी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर दिया जाएगा और इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव भी कराए जाएंगे।

बता दें कि एबीवीपी केवल आरएसएस की स्टूडेंट विंग नहीं है बल्कि भाजपा के लिए कार्यकर्ताओं का कारखाना भी मानी जाती है। एबीवीपी के कई नेता इस समय शिवराज सरकार का प्रमुख अंग बने हुए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !