ज्ञापन लेने आए अधिकारियों को बंधक बनाया, पैंट उतारी

मुजफ्फरनगर/यूपी। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन ने एक प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन लेने आए अधिकारियों को बंधक बना लिया। उन्हे कार्यकर्ताओं को खाना परोसने के लिए मजबूर किया गया। धूप में बिठाए रखा एवं पैंट भी उतरवाई। प्रदर्शनकारियों ने डीएम की सरकारी कार पर भी कब्जा कर लिया। डीएम पिछले दरवाजे से गए। 

सीकरी और बेलड़ा में रजवाहों की दुर्दशा समेत कई समस्याओं का निराकरण न होने के कारण सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर धरने पर पहुंचे एक्सईएन (विद्युत स्टोर) राकेश कुमार, एक्सईएन वर्कशाप दिनेश अग्रवाल आदि को भाकियू कार्यकर्ताओं ने धूप में बैठा लिया। 

अधिकारियों को मजबूर किया गया कि वो कार्यकर्ताओं को खाना परोसें। शाम साढ़े सात बजे तक अधिकारियों को बंधक बनाए रखा गया। जब नया ट्रांसफार्मर देने, किसानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन दिया गया तब कहीं जाकर धरना समाप्त हुआ।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !