तमिलनाडु में 'अम्मा ब्रांड' के तहत अब मैरिज हॉल भी

नईदिल्ली। देश भर की भाजपा सरकारें 'अम्मा कैंटीन' का आइडिया कॉपी कर रहीं हैं, तो तमिलनाडु में सरकार ने 'अम्मा ब्रांड' के तहत नई सेवा का ऐलान कर दिया है। सस्ती अम्मा कैंटीन, अम्मा सीमेंट और अम्मा मिनरल वाटर के बाद अब 'अम्मा मैरिज हॉल' आने वाले हैं। ये भी बेहद कम शुल्क पर लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे। 

जयललिता ने एक बयान में कहा कि शादी जैसे शुभ कार्यों के लिए गरीब लोंगों को मैरिज हॉल का बहुत ज्यादा किराया देना पड़ता है। इसलिए उनके फायदे के लिए अम्मा मैरिज हॉल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ये कम किराये पर लोगों को दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन मैरिज हॉल में एयर कंडीशंड कमरे और रसोईघर समेत सभी सुविधाएं मिलेंगी। इनकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी। तमिलनाडु आवास बोर्ड और सहकारी आवास सोसाइटियां इस योजना को लागू करेंगी। प्रस्तावित मैरिज हॉल चेन्नई, मदुरै, तिरुनेलवेली, सलेम, तिरुवल्लूर और तिरुपुर जिलों में बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की कई आवास परियोजनाओं का भी प्रस्ताव किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !