कपिल शर्मा को अब जेल भेजने की कवायद

मुंबई। बीएमसी शायद एक उदाहरण पेश करना चाहती है कि बीएमएसी में चल रही रिश्वतखोरी के खिलाफ आवाज उठाना कितना महंगा पड़ सकता है। कपिल शर्मा के गोरेगांव स्थित फ्लैट में अवैध निर्माण दिखाकर बीएमसी ने उनके खिलाफ केस फाइल कर लिया है। अब यदि जांच में कपिल दोषी पाए गए तो उन्हें 3 साल के लिए जेल भी भेजा जा सकता है। 

उनके खिलाफ महाराष्ट्र रिजनल टाउन प्लांनिंग एक्ट 1966 के सेक्शन 53(7) के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को एक से तीन साल तक जेल और दो हजार से पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

बीएमसी में सब इंजीनियर 39 वर्षीय अभय दिनकर जगताप की शिकयत पर मामला दर्ज किया गया। कपिल डीएलएफ एन्क्लेव में नौंवीं मंजील पर रहते हैं। इसी फ्लैट में अवैध निर्माण पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी सोसाइटी में पांचवीं मंजील पर रहने वाले अभिनेता इरफान खान के खिलाफ भी घर में अवैध निर्माण के मामले में शिकायत की गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !