ग्रामीणों की पीठ पर सवार हो गए वनविभाग के अफसर

रायपुर। लोग हाथी घोड़े की सवारी करते हैं परंतु छत्तीसगढ़ में वनविभाग के अफसर ग्रामीणों की सवारी ज्यादा पसंद करते हैं। महासमुंद के सिरपुर के क्षेत्र में 12 हाथियों के झुंड ने पिछले 2 माह से आतंक मचा रखा है। ये अधिकारी हाथियों को भगाने के लिए गए थे। जंगल में जूते खराब ना हो जाएं इसलिए ग्रामीणों की सवारी कर डाली। 

हाथियों को खदेड़ने आए ये अफसर ऐसे हैं जिन्हें नाला पार करते समय अपना जूता और पैंट गंदा होने की चिंता सताने लगती है। आपको बता दें कि 6 सितम्बर को गुडरूडीह में हाथी के पहले से एक ग्रामीण घायल हो गया था। 

साहेब बाबूओं के इस हरकत की तस्वीर आब वायरल हो गई है। ग्रामीण जहां वन अमले पर महज उपस्थिति मात्र का आरोप लगा रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय विधाय़क विमल चोपड़ा इस गलती को त्रुटि बताते हुए अधिकारियों को जनता का सेवक होने का ख्याल रखने की बात कह रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !