रिश्तेदारी में रेप करने वालों के लिए आचरण शुद्धि अभियान चलाऐंगे: शिवराज सिंह

भोपाल। रेप के मामलों में मध्यप्रदेश लगातार दूसरे साल भी देश में नंबर 1 पर रहा। इससे सीएम शिवराज सिंह थोड़े चिंतित दिखे। आज 'नमामि देवी नर्मदे' अभियान की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि बलात्कार के मामलों में रिश्तेदार ही अक्सर आरोपी निकलते हैं और अब नमामि देवी नर्मदे अभियान के तहत लोगों में शुद्धि आचरण विकसित करने के लिए समझाइश दी जाएगी। 

मध्यप्रदेश की जीवदायिनी कहे जाने वाली नर्मदा नदी को गंदगी और प्रदूषण से बचाने के लिए राज्य सरकार अब अमरकंटक से लेकर नर्मदा के बहने वाले जिलों में ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए 1500 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कही है। साथ ही नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव में प्राथमिकता के साथ शौचालय बनाया जाएंगे। इसी दौरान आचरण शुद्धि का अभियान चलाया जाएगा।

सीएम ने नर्मदा में गंदगी जाने से रोकने के लिए मवेशियों के नहाने से लेकर शौचालय बनाने और प्लास्टिक के साथ पूजा सामाग्री डालने को लेकर लोगों में जागरूकता जगाने के लिए अभियान छेड़ने और लोगों को शौचलय के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !