सिद्धू ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया

नई दिल्ली। कपिल शर्मा के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। तमाम तरह के कारोबारी पंगे होने के बाद बीएमसी उनके पीछे पड़ गई। वो तनाव कम नहीं हुआ था कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया। 30 सितम्बर के बाद सिद्धू कपिल के ठहाकों पर शेर गुनगुनाते नहीं मिलेंगे। 

आने वाले पंजाब चुनाव के मद्देनजर सिद्धू ने यह फैसला लिया है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने बताया है कि सिद्धू अब अपना पूरा ध्यान पंजाब की राजनीति में लगाएंगे। इसलिए 30 सितंबर तक के कपिल शर्मा के सारे शो रिकॉर्ड कराके सिद्धू ने उन्हें गुडबाय बोल दिया है।

कपिल के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। अब सिद्धू एक अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके जोरदार स्वागत की तैयारी चल रही है। आपको बता दें कि बीजेपी छोड़ने और आम आदमी पार्टी से बात नहीं बनने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आवाज ए पंजाब मोर्चा पार्टी का ऐलान किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !