विदिशा में भी मिला मिट्टी वाला गेंहू, पब्लिक भड़की

विदिशा। भोपाल के बाद अब विदिशा में भी राशन की दुकानों से मिट्टी मिले गेंहू के वितरण का मामला सामने आया है। यह गेंहू गंजबासौदा के सेमर गांव की राशन की दुकान पर मिला। गांववालों ने इसे लेने से इंकार कर दिया। इसी प्रकार गंजबासौदा के मेनबाड़ा गांव में भी ग्रामीणों ने गेंहू लौटा दिया लेकिन गेंहू अभी भी राशन की दुकान पर है। 

विधायक निशंक जैन ने इस घोटाले की जानकारी कलेक्टर को देते हुए जांच कराए जाने की मांग की है।​ विधायक खुद मौके पर पहुंचे और कलेक्टर को सारी जानकारी दी। तब तहसीलदार ने छापामार कार्रवाई कर 18 बोरी मिलावटी गेहू जब्त किया। 

उधर, वेयर हाउस प्रबंधक पीके जैन का तर्क है पूरे गेंहू की जांच करना संभव नहीं है। जांच में जो सामने आया, उसे संबंधित सोसायटी को वापस कर दिया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नंद गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि वेयर हाउस के केंद्र प्रभारी एमएल सोनकर 20 साल से यहां जमे हुए हैं। वे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !