AMU स्टूडेंट ने उरी के शहीद सैनिकों को कुत्ता कहा

लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने उरी हमले में मारे गए 21 शहीद सैनिकों की तुलना कुत्ते से करते हुए कहा है कि वो सभी भारत प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया पर आए उसके बयान के बाद माहौल गरमा गया है। बताया जाता है कि आरोपी छात्र मुदासिर यूसुफ श्रीनगर का रहने वाला है। 

खबरों के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र मुदासिर यूसुफ ने शहीदों की शहादत का अपमान करते हुए उनके लिए बेहद आपत्तिजनक शब्‍दों का उपयोग किया है। उसने सोशल साइट पर लिखी एक पोस्‍ट में शहीद जवानों की तुलना कुत्ते से करते हुए लिखा है कि वो सभी भारत प्रायोजित आतंकवाद का शिकार हुए हैं। 

इतनी गंभीर और देशविरोधी टिप्पणी करने के बावजूद अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। बवाल को शांत करने के लिए यूनिवर्सिटी ने केवल निष्कासन की कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि मुदासिर श्रीनगर का रहने वाला है और यूनिवर्सिटी से रसायन शास्‍त्र में पीजी कर रहा था। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !