तिरंगा रैली: प्रदेश भर में 80 हजार से ज्यादा अध्यापक सड़कों पर उतरे

भोपाल। 6वां वेतनमान और दूसरी सभी मांगों को लेकर एकजुट हुए अध्यापक, संघर्ष समिति के बैनर तले सड़कों पर उतरे। लगभग हर जिले में अध्यापकों ने एक बार फिर अपनी एकता का परिचय दिया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुई तिरंगा रैली में 80 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी शामिल हुए।

डिंडोरी में भारी बारिश के बीच तिरंगा रैली

यहां मूसलाधार बारिश के बावजूद तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में अमरपुर, शाहपुरा, कंरजिया, बजाग, समनापुर के लगभग 3 हजार अध्यापक भरी बरसात में हाथ में तिरंगा लेकर वाहन रैली में शामिल हुए। तिरंगा रैली में आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित, राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष बी एल साहु व शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सनत तिवारी के आपसी सहयोग से संघर्ष समिति के गठन उपरांत आयोजित की गई। अंत में देवेंद्र दीक्षित ने संबोधित करते हुए सभी अध्यापको को एकजुट होने की बात कही।

दमोह में दमदार प्रदर्शन 
दमोह में जिले स्तर पर काफी अधिक संख्या में महिला और पुरुष अध्यापक मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से बृजेश शर्मा, मनोहर दुबे आरिफ अंजुम, देवेंद्र ठाकुर, नीरज पांडे, अजेंद्र सिंह, महेंद्र पांडे, हिमाशु , कामता शुक्ला, मुकेश सराफ,विष्णु शर्मा,शरद मिश्रा, सुजीत ठाकुर,रेनू गुप्ता, सीमा अग्निहोत्री, अम्बिका डेहरिया, अजेंद्र ठाकुर , कैलाश  बुधोलिया,महेंद्र ,महेश ठाकुर,सोनेसिंग पॉल,अभिषेक जैन, किरण उपाध्याय,विपिन तिवारी,के एल चौकसे, सुरेंद्र राय, देवेंद्र मिश्रा, उमाकांत गौतम, शैलेंद्र सिंह राजपूत,  मुलायम सिंग, अतुल सिंघई, अर्जुन पटेल,दशरथ तिवारी, निरन सिंह,मनीषा शर्मा, विनीता जैन, संतोष गौतम,धनसिंह चौधरी

मंडला में एक हजार से ज्यादा अध्यापक एकजुट हुए 
मंडला में जिले के अध्यापक हजार की संख्या में कलेक्ट्रेट मार्ग में एकत्रित हुये और विशाल सभा आयोजित की सभा को अध्यापक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्षीय मण्डल के संतोष सोनी और डी.के.सिंगौर के साथ कई अध्यापक पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। अध्यापकों ने संकल्प लिया कि वे अब अध्यापकों की एकता को खण्ड खण्ड नहीं होने देंगें। रैली के अंत में अध्यापकों ने कलेक्टर के प्रतिनिधि श्री अनिल जैन तहसीलदार मण्डला को ज्ञापन सौंपा।


सीधी में तहसीलदार को ज्ञापन नहीं सौंपा
सीधी में जिले भर से आये दो हजार अध्यापक/ संविदा शिक्षकों ने पूजा पार्क में एकत्र हुए। पूजा पार्क से फूलमती मंदिर, कोतवाली रोड , सम्राट चौक ,अस्पताल चौक से पूजा पार्क तक वाहन रैली फ़िर पूजा से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल कर सरकार को चेतावनी देते हुए कलेक्ट्रेट जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे। संकटकाल की स्थिति तब निर्मित हुई जब ज्ञापन लेने पहुंचे तहसीलदार को अध्यापकों ने ज्ञापन देने से इंकार किया। तहसीलदार द्वारा डिप्टी कलेक्टर को स्थिति से अवगत कराया गया और डिप्टी कलेक्टर के आने पर उन्हें इस सहमति पर ज्ञापन सौंपा गया कि 26 सितंबर को अध्यापकों का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन से संबंधित समस्याओं में कलेक्टर से मिलकर चर्चा करेगा।

तिरंगा यात्रा में अभयराज योगी, विजय तिवारी, शिवकरण सिंह, नाथू लाल पटेल,  हरीश मिश्र, सुरेश पाण्डेय, राजेश शर्मा, अरुण सिंह, नागेन्द्र पाण्डेय, अल्केश पाण्डेय, सुखधाम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, अखण्ड सिंह, संतोष प्रजापति, हरि विलाष गुप्ता, मनोज मिश्र, पद्मधर द्विवेदी, विनय मिश्र, सुधीर तिवारी, गंगा सागर त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह, कमलेश तिवारी, जय भारत सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमेश पाण्डेय, राकेश मिश्र, रजनीश मिश्र, डाॅ वर्षा गौतम, आरती पाण्डेय, प्रजा पाठक, मीरा शर्मा, सावित्री पाण्डेय, कल्पना पाण्डेय, पूनम शुक्ल, श्रवण मिश्र, मनीष तिवारी, कमलेश पाण्डेय, भूपेन्द्र सिंह मेर ,शिव राज़ सिंह , प्रवीण मिश्र, राघवेंद्र राव, रेनू सिंह, अरुणेन्द्र मिश्र राकेश द्विवेदी, सविता तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र,धर्मजीत साकेत, शोभ नाथ कोल, देवेश सोनी , हरिचरण पटेल  के साथ जिले भर के लगभग दो हजार अध्यापकों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की।

अनूपपुर में भी झमाझम के बीच लहराया तिरंगा
अनूपपुर में बरसते पानी में तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर राजेश जैन को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष शासकीय अध्यपक संघ  श्रीनिवास तिवारी, राज्य अध्यापक संघ जे.जे. तिवारी, संविदा सह अध्यापक संघ बृजेशनाथ मिश्रा, आजाद अध्यापक संघ विश्वासराज शुक्ला सहित सभी संगठनों के अध्यापक संवर्ग के लो

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !