रीवा में अतिथि विद्वानों का प्रदर्शन, 2 महिला कर्मचारी बेहोश

रीवा। एपीएस यूनिवर्सिटी के अतिथि विद्वानों ने आज यूनिवर्सिटी केंपस में काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति ने पुलिस बुला ली और पुलिस ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी हाथापाई के दौरान 2 महिला अतिथि विद्वान बेहोश हो गई। उसे अस्पताल दाखिल किया गया है। 

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के समस्त अतिथि विद्वान 30 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए हैं। धरने के बीच अतिथि विद्वान कुलपति के ऑफिस जा पहुंचे और वहां पर उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुलपति ने बजाए उनकी बात सुनने के पुलिस को बुला लिया। 

आरोप है कि पुलिस ने आते ही अतिथि विद्वानों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब रोका तो हाथापाई पर उतर आए। इसी हाथापाई में दो महिला अतिथि शिक्षक बेहोश हो गईं, जिन्हें एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। ये पूरा विवाद कई घंटों तक जारी रहा, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को अपने काबू में लेते हुए पूरे मामले को खत्म करवाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !