हरदा में डायल 100 पर हमला, एक सिपाही घायल

हरदा। मध्यप्रदेश की 'फटाफट पुलिस पहुंच सेवा' डायल 100 के कई सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं तो कुछ नकारात्मक मामले भी सामने आ रहे हैं। कुंजरगांव में झगड़े के बीच में पहुंची पुलिस भी हमले का शिकार हो गई। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।  
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को डायल 100 को कुंजरगांव में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। यह कार्रवाई एक पक्ष के लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने पुलिस पर ही पत्थर से हमला बोल दिया। 

इस हमले में आरक्षक सुनील विश्नोई बुरी तरह घायल हो गए। आरक्षक को घायल देख उसे गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामले की सूचना हंडिया पुलिस थाने पर दी गई। हंडिया थाना पुलिस ने आरक्षक की शिकायत पर एक महिला सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद जांच शुरू कर तीनों की तलाश की जा रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !