होशंगाबाद के LIC अधिकारी की भोपाल में संदिग्ध मौत

होशंगाबाद। सतरस्ते पर सोमवार रात घायल अवस्था में मिले एलआईसी अधिकारी ध्रुव पिता जेपी शर्मा (48) की गुरुवार को भोपाल में मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक शर्मा बुधवार से कोमा में थे। भोपाल में उनका पीएम हुआ। ध्रुव होशंगाबाद आॅफिस में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह के मुताबिक पहले ध्रुव शर्मा के दुर्घटना में घायल होने की बात लग रही थी, लेकिन कोई वाहन नहीं मिला था। 

बुधवार को जांच में सामने आया कि ध्रुव बस स्टैंड के पास अहाता बार दोस्तों के साथ गए थे। ऊपरी मंजिल पर पार्टी की। सीढ़ियों से नीचे उतरते फिसलकर घायल हो गए। दोस्त उन्हें पुलिस की मद‌द से जिला अस्पताल ले गए थे, जहां से हरदा बाइपास स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें भोपाल रैफर किया। 

चार दोस्तों के साथ होटल में की थी पार्टी 
जांच अधिकारी जनकलाल पवार ने बताया टेंट हाउस संचालक तिवारी कॉलोनी के अखिलेश मिश्रा, सराफा चौक पर चाय दुकान संचालक संजय गुप्ता, फोटोग्राफर शनिचरा के राजकुमार उर्फ गुड्‌डू गोस्वामी घटना वाले दिन ध्रुव के साथ थे। बुधवार को तीनों दोस्तों और अहाता मालिक सागर शिवहरे के बयान दर्ज किए गए। अखिलेश के मुताबिक वह ध्रुव को लेने कार से गए थे। दोनों बस स्टैंड अहाता बार पहुंचे। वहां संजय और राजकुमार मिल गए। ऊपरी मंजिल पर पार्टी की। इसके बाद ध्रुव सीढ़यों से गिर गए। संजय ने बताया सभी नशे में थे। ध्रुव के घायल होने से घबरा गए थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !