कलेक्टर का बेटा कार समेत नदी में बह गया

राजसमंद/राजस्थान। बनास नदी पर बने पुलिया पर 3 फीट बहते पानी में सवाईमाधोपुर कलेक्टर केसी वर्मा का 25 वर्षीय बेटा शिवम कार सहित पानी में बह गया। शिवम तैरकर बाहर आया लेकिन उसकी कार बह गई। डेढ़ घंटे के बाद कार को बाहर निकाला गया। शिवम सिपाही और ग्रामीणों के मना करने के बावजूद भी कार को तीन फीट बहते पानी में उतार दिया। कुछ दूरी पर ही कार बह गई।

बाद में शिवम तैरते हुए बाहर आ गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर वर्मा को सूचना दी। यहां से शिवम को राजसमंद स्थित निवास पर ले जाया गया। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाद में स्वास्थ्य ठीक होने पर उसे जयपुर के लिए रवाना किया।

सूचना पर सोमवार 12 बजे जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। तैराक करण सिंह और गोवर्धन को बुलाकर पौने एक बजे रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान दो बार तैराक ट्यूब के सहारे पानी में उतरा। रस्सी को कार से बांधकर क्रेन से खिंचने पर रस्सी टूट गई। बाद में क्रेन को पुलिया से नीचे उतारा और रस्सी से बांधकर खिंचा तो कार बाहर निकली।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !