मप्र के शिक्षक करेंगे शिक्षक दिवस का बहिष्कार

भोपाल। मप्र के इतिहास में कभी कोई आंदोलन ना करने वाला शिक्षक संवर्ग भी अब आंदोलन की राह पर आता जा रहा है। विनम्रतापूर्वक अपनी मांगे सरकार तक पहुंचाने के बावजूद जब कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला तो सहायक शिक्षकों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने की ठानी है। 

स्कूल शिक्षामंत्री विजय शाह सहित अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजे सूचनापत्र में सुरेशचन्द्र दुबे प्रांतीय संयोजक, सहायक  शिक्षक  प्रकोष्ठ, समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ भोपाल ने लिखा है कि 

मुख्य सचिव म प्र शासन द्वारा राज्य स्तरीय परामर्शदात्री समिती की वैठक दिनांक 21/12/15 को दिये गये निर्देश एवं पूर्व शिक्षा मंत्री जी ने सभी "सहायक शिक्षको" को पद नाम व शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान देने के आदेश दिए थे। उक्त निर्देश का आज तक पालन नही हुआ। परिणाम स्वरूप सहायक शिक्षक/शिक्षको मे भारी अंसतोष है। जबकि विभाग के अन्तर्गत प्राचार्य, व्याख्याता, लिपिक, भृत्य को लाभ दिया चुका है केवल शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रअ इससे वंचित रह गए हैं।  तः समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ भोपाल ने निर्णय लिया गया कि यदि उक्त आदेश शासन दिनांक 30/08/2016 तक जारी नही करता तो सभी शिक्षक 05 सितम्बर "शिक्षक दिवस" समारोह का बहिष्कार कर काली पट्टी बाॅधकर जिला मुख्यालय पर धरना देगे व उपवास रखेगे। अतः आपसे अनुरोध है कि नियमित शिक्षक संवर्ग के उक्त आदेश शीघ्र जारी करने की कृपा करे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !