शिवराज सिंह ने अध्यापकों पर आंखे तरेरी और चले गए

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह इन दिनों शहडोल उपचुनाव में लगे हुए हैं। इसी दौरान 6 अगस्त को हनुमान तिराहा कुशियारा, जमुना कॉलिरी में अध्यापकों ने शिवराज सिंह से मुलाकात की। बातचीत की शुरूआत बड़ी विनम्रता से हुई लेकिन जैसे ही गणना पत्रक की बात आई, शिवराज सिंह के स्वर बदल गए। बोले 15 अगस्त तक हो जाएगा। भीड़ से आवाज आई, धोखा तो नहीं होगा। यह सुन शिवराज ने आंखे तरेरीं, बुदबुदाए 'दिग्विजय सिंह ने 2000 रूपए दिए' और चले गए। 

अध्यापकों ने सीएम शिवराज सिंह को स्नेह और सम्मान देते हुए चर्चा की शुरूआत की।श्रीमती सविता जैसवाल अध्यक्ष अध्यापक महिला मोर्चा ब्लाक अनूपपुर ने राखी बांधकर स्वागत किया। 

श्रीनिवास तिवारी अध्यक्ष शास. अध्यापक संगठन जिला अनूपपुर  के द्वारा महोदय से आग्रह किया गया कि शिक्षा विभाग में संविलयन कर दीजिए। 
शिवराज सिंह ने स्पष्ट मना कर दिया बोले अभी नहीं। 
बोला गया कि महोदय कम कम हमारे साथी जो सेवा निवृत्त हो गए हैं इनको माला पहना कर स्वागत कर दीजिए।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने माला पहना कर स्वागत किया।
श्री सीपी तिवारी अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा अध्यापक संगठन के द्वारा निवेदन किया गया कि महोदय गणना पत्रक कब जारी होगा। 
माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा बोला गया कि 15 अगस्त को हो जायेगा। 

इसी के साथ भीड़ से आवाज आई महोदय धोखा मत दीजियेगा। 
बस माहौल ही बदल गया। सीएम शिवराज सिंह के चेहरे पर भाव बदल गए। बोले दिग्विजय सिंह ने 2000 रूपए दिए......... माननीय मुख्यमंत्री महोदय की रवाना हो गए। 

उपरोक्त कार्यक्रम में श्री एस.पाठक संभागीय पदाधिकारी शास.अध्यापक संगठन शहडोल, श्री भगवती प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष शास.अध्यापक संगठन जिला अनूपपुर, श्री भाग्वेंद्र सिंह अध्यक्ष शास.अध्यापक संगठन ब्लाक अनूपपुर, श्री शिवनारायण शर्मा अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा ब्लाक अनूपपुर, श्री शैलेंद्र पांडेय,श्री संजय तिवारी, श्री दीपक पाण्डेय, श्री कौशलेंद्र सिंह, श्री दीपक तिवारी, श्री सतीश सिंह, श्री उदित पांडेय, श्री अशोक द्विवेदी, श्री राकेश तिवारी, तथा हमारे सैकड़ो अध्यापक साथियों की  उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !