खंडवा में पुलिस ने किसानों को जूतों से पीटा, विरोध में उग्र हुए ग्रामीण

खंडवा। खंडवा में 13 अगस्त को मंडी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज एवं जूतों से पीटने के मामले में किसान उग्र हो गए हैं। आज 19 अगस्त को उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि किसानों को जूतों से पिटवाने वाले टीआई के खिलाफ 7 दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो खंडवा में दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। 

किसानों ने मंडी की अव्यवस्था को लेकर 13 अगस्त को खंडवा के इंदौर रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ता देखकर पद्मनगर पुलिस द्वारा किसानों की लाठी और जूतों से पिटाई की गई। शुक्रवार को इसी के विरोध में किसान ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में घंटों धरने पर बैठे।

खंडवा कलेक्टर स्वाति मीणा नायक से मिलकर ज्ञापन सौपने की जिद पर किसान अड़े हुए थे। लेकिन अवकाश पर होने के कारण कलेक्टर से किसानों की मुलाकात नहीं हो पाई। लिहाजा खंडवा एसडीएम ने मोर्चा संभाला। किसानों ने टीआई को जल्द निलंबित करने की मांग जिला प्रशासन से की है। यदि एक सप्ताह के भीतर कारवाई नहीं हुई तो किसानों ने जिले भर में फल, दूध और सब्जियों का वितरण रोक दिया जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !