धर्म प्रचारक जाकिर नाइक का आतंकियों से संबंध नहीं: मोदी सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में कहा है कि विवादास्पद इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक और आतंकी संगठनों के बीच कोई भी संबंध नहीं मिला है। लेकिन देखने में आया है कि कई आतंकवादी उनके भाषणों से ही प्रेरित हुए हैं। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में मंगलवार को लिखित जवाब देते हुए बताया कि आतंकवादी संगठनों और इस्लामिक रीसर्च फाउंडेशन (आइआरएफ) के बीच में कोई भी संबंध सामने नहीं आया है।

हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि धर्म प्रचारक डॉ.जाकिर नाइक के भाषणों से कई आतंकी प्रेरित हुए। उन्होंने बताया कि पीस टीवी को केबिल नेटवर्क पर सैटेलाइट चैनल से दिखाने की इजाजत नहीं है। लिहाजा इसे केबिल ऑपरेटर भी नहीं दिखा सकते। 

आइआरएफ का पंजीकरण विदेशी योगदान अधिनियम, 2010 के तहत हुआ है। सरकार यह देखेगी कि इसके इस्तेमाल में कहीं नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !