सरकार से नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष ने झंडावंदन से इंकार किया

भोपाल। परंपरा रही है कि जिन जिलों में मंत्रीगण ध्वजारोहरण के लिए नहीं जा पाते वहां कलेक्टर ध्वज फहराएंगे परंतु पंचायत प्रतिनिधियों की नाराजगी दूर करने के लिए शिवराज सरकार ने एन मौके पर व्यवस्था बदली और 19 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को झंडावंदन की व्यवस्था दी परंतु झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने इससे इंकार कर दिया। 

उनका आरोप है कि शिवराज सरकार पंचायती राज को खत्म कर रही है। ऐसे में ध्वजारोहरण का अवसर देकर सरकार हमें गुमराह नहीं कर सकती। इसके बाद सरकार ने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग को वहां बतौर मुख्य अतिथि भेजने का फैसला किया है।

भूरिया ने सरकार पर पंचायतों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है। भूरिया द्वारा 12 अगस्त को कलेक्टर को लिखे पत्र में अपना आशय प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पंचायतराज सिस्टम को खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है। इसलिए कलेक्टर को पत्र लिखकर मुख्य कार्यक्रम में झंडावंदन करने और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने में असमर्थता जता दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !