अतुल्य भारत कैंपेन: आमिर खान को रिप्लेस करेंगे नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। असहिष्णुता विवाद के बाद अतुल्य भारत कैंपेन से हटाए गए एक्टर आमिर खान की जगह अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे। वो अतुल्य भारत कैंपेन के नए ब्रांड एंबेसेडर होंगे। मोदी खुद भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों का प्रचार करते दिखाई देंगे। संस्कृति मंत्री महेश शर्मा पहले ही इस बात की तरफ इशारा कर चुके थे कि पीएम मोदी अतुल्य भारत के लिए सबसे अच्छे चेहरा हैं।

केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने इस कैंपेन के विज्ञापन बनाने के लिए एक हफ्ते के अंदर विचार मांगे हैं। अतुल्य भारत कैंपेन के लिए आमिर खान का करार खत्म हो चुका था जिसे मंत्रालय ने दोबारा बहाल नहीं किया। आमिर के एक कार्यक्रम में भारत छोडऩे संबंधी बयान देने के बाद मंत्रालय ने उन्हें दोबारा एंबेसेडर न बनाने का निर्णय लिया। हालांकि मंत्रालय इससे इंंकार करता रहा है।

आमिर के कैंपेन से हटने के बाद उनकी जगह लेने के लिए कई नाम की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें अमिताभ बच्चन का नाम भी था। अतुल्य भारत कैंपेन के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत में पर्यटन को बढ़ावा देता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !