कश्मीर की ताजा हिंसा के लिए जवाहरलाल नेहरू दोषी: कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कश्मीर में 35 दिनों से चल रही हिंसा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यदि 1947 में कांग्रेस गलती ना करती तो आज यह हालात ना होते। भाजपा शासनकाल में कश्मीर के हालात क्यों खराब हो गए, इस सवाल का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 

विजयवर्गीय के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात मान ली होती तो आज हालात ऐसे नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे देश की रियसतों को एक करने का बीड़ा उठाया था, तब नेहरू ने कश्मीर को लेकर अपने हाथ खींच लिए थे। इसी वजह से आज तक इस गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

विजयवर्गीय ने यह बयान शुक्रवार को इंदौर में हुई आयोजित की गई तिरंगा यात्रा के दौरान दिया है। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई है, जिसकी अगुवाई कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !