नेशनल हेराल्ड मामला: भोपाल में पिटीशन दायर, मोतीलाल वोरा को बनाया पार्टी

हेराल्ड की जमीन पर भोपाल में तना शॉपिंग मॉल
भोपाल। सोनिया-राहुल गांधी परिवार के लिए सिरदर्द बन गए नेशनल हेराल्ड मामले में आज एक नया मोड़ आया है। भोपाल की अदालत में एक पिटीशन दायर किया गया है। इस पिटीशन में अधिवक्ता प्रशांत तिवारी ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को पार्टी बनाया है। 

मामला भोपाल के एमपी नगर स्थित नेशनल हैराल्ड को लीज़ पर अलॉट की गई ज़मीन का है। परिवाद में ये आरोप लगाया गया है कि ये ज़मीन प्रेस कॉम्प्लेक्स में स्थित है और नेशनल हैराल्ड को लीज़ पर दी गई थी। कुछ सालों बाद सरकारी अफसरों के साथ साठ-गांठ करके ज़मीन को कौडियों के भाव बेच दिया गया, जो कि गैरकानूनी है।

याचिकाकर्ता ने मामले में पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा समेत 8 लोगों को अभियुक्त बनाया है, जिसमें बीडीए के तत्कालीन अफसर, बिल्डर और नेशनल हेराल्ड के पदाधिकारी शामिल हैं। कोर्ट ने इस मामले में 20 सितंबर को अगली सुनवाई मुकर्रर की है। मोतीलाल वोरा इन दिनों कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में वित्तीय मामले देखते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !