अब शाहरुख खान को भारत अच्छा लगने लगेगा: उमा भारती

उज्जैन। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तीखा कटाक्ष किया है। उमा भारती ने कहा कि, इनको भारत देश अच्छा लगने लग जाएगा। याद दिला दें कि शाहरुख खान ने भारत में बढ़ती असहिष्णुता पर चिंता जताई थी। उमा भारती का यह जवाब उसी परिप्रेक्ष्य में माना जा रहा है। 

एक दिवसीय दौरे पर उज्जैन पहुंची उमा भारती ने महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शाहरुख से जुड़े मामले में बेबाकी से अपनी बात रखीं। उन्होंने कहा, ऐसे मामले से एक बात अच्छी हो जाएगी, इनको भारत देश अच्छा लगने लग जाएगा। माना जा रहा है कि उमा भारती ने अपने जवाब से शाहरुख के साथ आमिर खान पर भी निशाना साधा है। देश छोड़ने के मुद्दे पर आमिर खान के बयान से काफी बवाल मचा था।

क्या कहा था शाहरुख ने 
दरअसल, एक ईवेंट के दौरान शाहरुख से देश में चल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर सवाल किया गया था. शाहरुख ने कहा था कि वो मानते हैं कि, ''देश में बहुत अधिक असहिष्णुता का माहौल है जो बढ़ता ही जा रहा है। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जिन्होंने इसका विरोध करने के लिए अपने सम्मान लौटाए हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !