नीमच में तेज बारिश 3 गांव डूबे, पेड़ों पर चढ़े लोग

नीमच। रतनगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के चलते हजारों लोग फंस गए हैं। सारा प्रशासन और सुरक्षाएं अलीराजपुर में मोदी की सभा में फंसा हुआ है। विधायक आमप्रकाश सकलेचा मोदी का कार्यक्रम छोड़कर मौके पर पहुंच रहे हैं। हालात गंभीर हैं। विधायक ने सेना से रेस्क्यू टीम की मांग की है। कलेक्टर अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाए हैं। 

नदी नालों में उफान के चलते चगेड़ा, सलोदा, अधेड़ गाँव पानी में डूब चुके है और यहाँ पर कुछ लोग घरों में फंसे हुए है। जैसे ही इस की जानकारी क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश सकलेचा को लगी तो सकलेच मोदी के कार्यक्रम को रद्द कर मंदसौर से ही जावद की और पलट गए। और नीमच कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव को इस से अवगत करवाया और कहा की उनको बचाने के लिए सेना का हेलीकॉप्टर बुलाया जाए। अब मोके का जायजा लेने के लिए विधायक और कलेक्टर दोनों ही यहाँ से रवाना होंगे।

जिले के रतनगढ़ के समीप देहपुर,चागेडा, देहपुर में तेज बरसात के कारण लोग पेड़ो पर चढे है। इस आपदा में कुल कितने लोग फंसे हैं और कितना नुक्सान हो गया, फिलहाल कहा जाना मुश्किल है परंतु हालात गंभीर बने हुए हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !