टीकमगढ़ के स्कूल में गिरी बिजली, 12 बच्चे और 1 शिक्षक घायल

टीकमगढ़। यहां एक शासकीय स्कूल में अचानक वज्रपात हो गया। इस हादसे में मैदान में खेल रहे 12 बच्चे और एक शिक्षक घायल हो गए। जिस समय बिजली गिरी, स्कूल में काफी संख्या में छात्र मौजूद थे परंतु शुक्र रहा कि बिजली स्कूल भवन के ऊपर नहीं गिरी। सभी को अस्पताल दाखिल किया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार जिले के लखेपुर स्कूल के पास शनिवार दोपहर को 12 छात्र और एक शिक्षक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसकी चपेट में आए बच्चों को जोर का करंट लगा और उनके हाथ-पैर भी सुन्न हो गए। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के वक्त बड़ी संख्या में छात्र स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में वहीं छात्र घायल हुए, जो अपनी कक्षा से बाहर थे। यदि यह बिजली स्कूल भवन पर गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !